Indian cricket team skipper Rohit Sharma won the toss and opted to field in Rajkot. No changes for India despite the loss in New Delhi.We're gonna field first. Looks a good pitch. Rajkot has always been a good pitch. I see some tracks there but this has always been a good surface. I also hear that there might be some dew later on, and that should help chasing, Rohit Sharma says after toss.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया एक बार फिर दबाव में है। रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच में जीत के साथ सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।
#IndiavsBangladesh #2ndT20I #RajkotT20I